Lord Vishnu is worshiped in many forms. Human beings should worship different forms of Srihari for the fulfillment of their different purposes. On the Dashami date of the Krishna Paksha of Chaitra month, a fast comes which improves the condition of your deteriorated planets and gives you happiness, prosperity, good fortune and wealth. This fast is called Dasha mata fast. According to its name, this fast-worship improves the condition of man's family. Dasamata Poojan will be performed on 6 April 2021 this year. Know Dasha Mata Pooja Vidhi.
भगवान विष्णु की पूजा अनेक रूपों में की जाती है। मनुष्य को अपने अलग-अलग उद्देश्यों की पूर्ति के लिए श्रीहरि के अलग-अलग रूपों का पूजन करना चाहिए। चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि को भी एक ऐसा व्रत आता है जो आपके बिगड़े ग्रहों की दशा सुधारकर आपको सुख-समृद्धि, सौभाग्य और धन संपत्ति की पूर्ति करवाता है। इस व्रत को दशामाता व्रत कहा जाता है। अपने नाम के अनुरूप यह व्रत-पूजा मनुष्य के परिवार की दशा को सुधार देता है। दशामाता पूजन इस वर्ष 6 अप्रैल 2021 को किया जाएगा। जानें दशा माता पूजा विधि ।
#DashaMata2021 #DashaMataPoojaVidhi